कैथल: गांव किठाना में चोरों ने दिनदहाड़े सीमेंट की दुकान से ₹300000 चुराए, मामला दर्ज
गांव किठाना में चोर एक दुकान से सामान लेने के बहाने तीन लाख रुपए चोरी करके ले गए। उन्होंने सामान लेने के लिए दुकानदार को 500 रुपए दे दिए। जैसे ही दुकानदार बकाया पैसे देने लगा तो उन्होंने गल्ले में रखे रुपए देख लिए। बाद में अन्य सामान लेने का बहाना बनाया, जो साथ लगती दुकान में रखा था। जैसे ही दुकानदार अपनी दूसरी दुकान में गया, तो दोनों गल्ले से रुपए लेकर भाग