मधवापुर: विधायक सुधांशु शेखर ने कहा- मधवापुर के विशनपुर में धोस नदी पर जल्द बनेगा आरसीसी पुल
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के विशनपुर स्थित धोस नदी में जल्द आर सी सी पुल बनेगा। नवनिर्वाचित विधायक सुधांशु शेखर ने रविवार को विशनपुर जाकर जनता को जिताने के लिए आभार व्यक्त किया। और जनता के मांग पर पुल जल्द बनाने की घोषणा भी किया।