मेदिनीनगर (डालटनगंज): मुस्लिमनगर में चार राउंड फायरिंग मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज, दो खोखे और एक जिंदा गोली बरामद
मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिमनगर पुराना पानी टंकी के पास शुक्रवार रात चार राउंड हवाई फायरिंग हुई। गोली चलाने के बाद युवक कोयल नदी की तरफ से भाग गया। इस घटना में छोटू चंद्रवंशी एवं किशु गुप्ता बाल बाल बच गये। संबंध में छोटू चंद्रवंशी ने कसाई मोहल्ला (बिचली गली) के इमरान कुरैशी के खिलाफ शहर थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया है।