मलिहाबाद: मलिहाबाद में कथित प्रधान और BLO के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग हुई वायरल, जमकर दी गई गालियां
मलिहाबाद विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र में एस आई आर को लेकर कथित प्रधान और बीएलओ के बीच बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। इस दौरान जमकर फोन पर गाली गलौज हो रही है। हालांकि पब्लिक एप इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।