नागदा अभिभाषक संघ के चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच त्रिकोणिय मुकाबले में अभिभाषक विजयसिंह वर्मा ने हेट्रीक लगाई। वह अपने प्रतिद्वंदी अभिभाषक रमेशचंद चंदेल को 7 मतों से शिकस्त देकर तीसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। शाम 6 बजे जैसे ही परिणाम घोषित हुए, जैना-वर्मा गुट में जोश भर गया। समर्थकों ने आतिशबाजी कर वर्मा का फूलों से स्वागत किया।