धरमपुरी: चिड़ी संगम श्मशान घाट क्षेत्र में नर्मदा नदी में बहता अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
चिड़ी संगम के शमशान घाट क्षैत्र में नर्मदा नदी में एक अज्ञात शव बहता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पर DRC की टीम ओर पुलिस मौके पर पहुंची ओर अज्ञात शव को कड़ी मशक्कत के बाद नर्मदा नदी से बाहर लाया गया जहां उसे स्वास्थ केंद्र लाया DRC टीम के दिनेश वर्मा ने बताया कि एक अज्ञात शव नर्मदा नदी में बहता हुआ मिला।