चांदवा: चंदवा प्रखंड के नगर में मां उग्रतारा मंदिर में 16 दिवसीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ
जीऊतिया पर्व के पारन के पश्चात सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे मां उग्रतारा मंदिर नगर चंदवा में कलश स्थापना कर मां मातेश्वरी की आराधना की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी के बाद मातृ नवमी सोमवार को मां अष्टभुजी की कलश स्थापना की गई।इसके साथ ही यहां 16 दिवसीय नवरात पूजन का विधान है।