चकराता: सहसपुर रेंज टीम ने अवैध आम के प्रकाष्ठ से भरी पिकअप को पकड़ा
सोमवार को दोपहर 1:00 बजे करीब रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से आम प्रकाष्ठ (लकड़ी) से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 12:30 बजे टीम सामूहिक गश्त पर थी। इस दौरान सभा वाला-सहसपुर मार्ग पर एक संदिग्ध पिकअप (संख्या UK07CA7229) आती दिखाई दी।