सोनारायठाढ़ी: दामाकुंडा गांव में कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, गांव और परिजनों में शोक की लहर
सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के दामाकुंडा गांव में कुएं में डूबने से संबंधित गांव के श्याम सुंदर राणा की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी,उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गया। इनके बदौलत इनका घर चलता था परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।