सेड़वा: सेड़वा के बिसासर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Sedwa, Barmer | Nov 9, 2025 बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके के बिन सासर गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आपसी झगड़े में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायलहो गए। धनाऊ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका स्थल का जायजा लिया घायलों का उपचार करने के बाद आगे रेफर कर दिया।