बागपत: कस्बा टटीरी स्थित भगतजी स्वीट्स की दुकान के बाहर रखे काउंटर का गल्ला तोड़कर हजारों की नगदी की चोरी
Baghpat, Bagpat | Sep 30, 2025 कस्बा टटीरी निवासी आर्य भूषण के मुताबिक कस्बा टटीरी स्थित मंडी और बाजार के बीच वाली गली में भगतजी स्वीट्स के नाम दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान के बाहर लगे काउंटर का गल्ला टूटा हुआ मिला। जिसमें करीब पांच-छह हजारी रखे हुए थे।