ढटवाल: चमसाई के ग्राम वासियों ने सीमेंट निर्मित बैंच स्थापित करने पर विधायक आशीष शर्मा का आभार जताया
ग्राम पचांयत सैर बलौनी गांव चमसाई के ग्राम वासियों की मांग पर स्थानीय विधायक आशीष शर्मा के सौजन्य से सीमेंट निर्मित बैंचो का गांव की महत्वपूर्ण जगहों पर जैसे बस ठहराव व धार्मिक स्थान पर स्थापित किए हैं। लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा MLA आशीष शर्मा से इस कार्य की मांग की जा रही थी शुक्रवार को विधायक ने गांव में बैंच स्थापित करवाएं और लोगों ने MLA का आभार जताया