सिकंदरा: राजपुर कस्बे में पेट्रोल पंप के पास दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे राजपुर कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के पास मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर रुक गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया।घटना का एक वीडियो भी बन गया, जो अब वायरल हो रहा है।