माउंट आबू पुलिस ने कनक डायनिंग हॉल के कैश काउंटर से हुई है 300000 की चोरी के मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने होल में काम कर रहे हैं परिचित से मिलने के बहाने रैकी की थी जहां इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने इस मामले में जोधपुर हाल माउंट आबू निवासी रतनलाल पुत्र शंभू राम को गिरफ्तार की है जहां उसने चोरी करना कबूल किया है