चम्बा: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा, चंबा जिले में बारिश से हुआ है बहुत ज्यादा नुक़सान
Chamba, Chamba | Sep 15, 2025 राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि चंबा जिले में बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसा नुक़सान हुआ है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जिस तरह से मुआयना किया गया है सरकारी और निजी तौर पर सभी का नुक़सान हुआ है। जिसकी भरपाई करना बड़ी चुनौती है। सड़कें तो बन जाएगी लेकिन दोबारा ऐसी ही स्थिति न बन जाए फिर क्या होगा। यह भी सोचने वाली बात है।