जावद नगर परिषद क्षेत्र सीमा में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर आखिरकार ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। मामला जावद के वार्ड क्रमांक 10 स्थित अठाना दरवाजा बाहर जावद–तारापुर मार्ग का है, जहां कुछ लोगों द्वारा सड़क के समीप रोड़ी व अन्य सामान रखे जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, आए दिन वाहनों के टा