सिंघिया: रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न, 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान गुरुवार की देर शाम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। रोसरा विधानसभा क्षेत्र के 413 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गई। रोसड़ा विधानसभा में कुल 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। गुरुवार की शाम समय करीब 8:00 बजे दी गई जानकारी।