चम्बा: आपदा प्रभावितों के लिए डीसी ने भेजी आवश्यक सामग्री
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 जिला चम्बा के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से प्रभावित हुए लोगों के लिए आज प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री भिजवाई गई है। डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल की देखरेख में यह आवश्यक सामग्री बचत भवन चम्बा से रवाना की गई। डीसी ने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने यह आवश्यक सामग्री जिला प्रशासन चम्बा को सौंपी है। एसडीएम की मांग के आधार पर सामग्री भेजी जा रही है।