मिल्कीपुर: इनायतनगर पुलिस और एंटी थेप्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 22 लाख रुपए का अवैध गांजा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
इनायतनगर पुलिस और एंटी थेप्ट टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, नगरहन का पुरवा स्थित पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 91किलो 953 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जब्त की गई गांजा की कीमत अंतरराज्यीय बाजार में लगभग 22लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई रात करीब 2:12 बजे की गई। पुलिस टीम दविश देते हुए सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया