कोटकासिम: कोटकासिम में जमीन कब्जाने को लेकर रात भर बंधक बनाया, जान से मारने की धमकी दी गई
Kotkasim, Alwar | Nov 20, 2025 कोटकासिम के टेऊवास गांव में सरसों गेहूं की तैयार फसल में जबरन बाजरे की कड़वी डालने को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक पर जान लेवा हमला कर दिया और पूरी रात बंधक बना कर रखा। परिवादी तालीम ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।तालीम ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया की घटना 22 सितंबर शाम 5 बजे की है उसने थाने में शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई बुधवार को कोर्ट में वाद