चंदौली: जिला अस्पताल के महिला शौचालय में खिड़की से झांकते युवक को पकड़ा गया, पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जनपद के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला शौचालय की खिड़की से एक युवक झांकता हुआ पकड़ा गया। महिलाओं ने शोर मचाकर उसे पकड़वाया और अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बुधवार दोपहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।