अम्बाला: धीन गांव की माही और हत्यारोपी सचिन की बच्चों संग तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Ambala, Ambala | Oct 27, 2025 मुलाना (अम्बाला) के गांव धीन की नाबालिग माही का मामला काफ़ी सुर्खियों में है, पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन ने कहा है कि माही की हत्या कर दी गई है वहीं सचिन और माही की एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमे दोनों के पास एक बच्चा है, लोगो में चर्चा है कि आखिर यें बच्चा किसका था और कहाँ गया, क्या पुलिस इसकी छानबीन कर रही है