धनौरा: गजरौला के तिगरी गंगा धाम मेले में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, शिक्षक विधायक ने किया शुभारंभ
गंगा मेले पर लगे फ्री मेडिकल कैंप की फीता काटने के बाद औपचारिक शुरुआत, गंगा मेला तिगरी पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सामाजिक कार्यकर्ता तेजवीर सिंह अलुना एवम सरदार जगजीत सिंह जी द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन गंगा मेला कोतवाली के सामने किया गया है। अवसर पर एमएलसी डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों एमएलसी डॉक्टर जयपाल व्यस्त ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह।