जमुनहा: वीरगंज बाजार में आतिशबाजी रोकने पर विवाद, युवक का कान जख्मी, दबंगों पर गाली-गलौज का आरोप, पुलिस को दी गई तहरीर
वीरगंज बाजार में आतिशबाजी रोकने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है दबंगों ने एक परिवार से गाली-गलौज की और एक युवक का कान भी जख्मी कर दिया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है युवक का सीएचसी मल्हीपुर में इलाज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।घटना सोमवार रात्रि की है पीड़ित ने मीडिया को जानकारी आज दी है।