सरई: जिला स्तरीय वृहद युवा संगम रोजगार मेला 2 दिसंबर को चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में होगा आयोजित
जिले के बेरोजगार युवा युवातियो को रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य युवा संगम स्वरोजगार, रोजगार, अप्रैटिसशिप मेले का वृहद स्तर पर आयोजन कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन,रोजगार कार्यालय सिंगरौली,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आईटीआई सिंगरौली के संयुक्त्त तत्वाधान राजमाता चूनकुमारी स्टेडिम बैढ़न में 2 दिसम्बर 2025 को आयोजित