गोंडा: रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों के सशक्तिकरण हेतु वामा स्वालंबन कौशल कार्यशाला का किया गया आयोजन
Gonda, Gonda | Oct 15, 2025 रिजर्वपुलिस लाइन में बुधवार दोपहर 2बजे पुलिस परिवारों के सशक्तिकरण हेतु वामा स्वालंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, प्रथमचरण में 162 प्रतिभागियों का चयन उनकी रुचि के अनुसार जैसे (सिलाई कढ़ाई,घरेलू उत्पाद निर्माण, डिजिटल शिक्षा आदि )किया गया है,ASP पूर्वी मनोज रावत CO लाइन शिल्पा वर्मा सहित वामा स्वालंबन कार्यशाला के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।