हाजीपुर: हाजीपुर नगर परिषद ने हाजीपुर समाहरणालय में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए किया फॉगिंग
हाजीपुर समाहरणालय सभागार में हाजीपुर नगर परिषद के द्वारा बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए। फागिंग किया गया। ताकि मच्छरों की प्रकोप को काम किया जा सके।दरअसल तस्वीर शुक्रवार के शाम लगभग 5:00 की है।