पत्नी दिव्या ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति नीरज की हत्या नीरज की पत्नी दिव्या के पिंटू के साथ थे नाजायज सम्बंध, नीरज को रास्ते से हटाने के लिए दिव्या ने लिखी थी हत्या की पटकथा पुलिस के मुताबिक दिव्या के साथ आये दिन मारपीट करता था नीरज,हत्यारोपी पिंटू प्लानिंग के तहत नीरज को दिल्ली से खुर्जा लेकर आया और खुर्जा में अगवाल फाटक के पास हत्या की वारदात को अंजाम