खड्डा: पनियहवा रेल-पुल पर रील और स्टंटबाजी पर सख्ती, एसडीएम ने दिए कड़े निर्देश
खड्डा रेलवे पुल और ट्रैक पर रील बनाने तथा स्टंटबाजी करने वाले युवाओं पर अब प्रशासन का शिकंजा कसने जा रहा है। एसडीएम खड्डा रामवीर सिंह ने नारायणी नदी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि प्रतिदिन पनियहवा पुल पर यूट्यूबर और रील बनाने वाले युवाओं की भीड़ जुटती है। यहां स्टंटबाज बाइकर्स का भी जमावड़ा रहता है, जिससे राहगीरों और यात्रियों की जान पर खतरा मंडरा रहा हैं