जहानाबाद: पुलिस ने ऊंटा मोड़ के पास से घर से लापता नाबालिग लड़की को बरामद किया
सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने ऊंटा मोड़ के समीप से बरामद किया।थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने रविवार शाम करीब 7 बजे बताया कि नाबालिग के स्वजन द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था,जहां केश के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को युवती का लोकेशन मसौढ़ी पता चला, पर लोकेशन के आधार पर पुलिस जब मोसौढी पहुंची तो लड़की जहानाबाद भाग गई।