मंदसौर: गांव काचरिया कदमाला में खेत के विवाद में चार लोगों ने एक को पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
गांव काचरिया कदमाला में खेत की बात को लेकर विवाद में चार लोगों ने एक को पीटा पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज । नारायणगढ़ थाने के गांव काचरिया कदमाला में चार लोगों ने एक को पीट दिया खेत की बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर गाली गलौज की गई तथा जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने बताया कि कारुलाल पिता माधव लाल निवासी काचरिया कदमाला ने शिकायत दर्ज कराई है कि खेत की बा