जहानाबाद: मनरेगा कानून हटाने के विरोध में जहानाबाद में वाम दलों का विरोध मार्च
मनरेगा की जगह बीवी जी राम जी कानून लागू किए जाने के विरोध में वाम दलों व ग्रामीण मजदूर संगठनों ने जिला मुख्यालय में विरोध मार्च निकाला। मार्च आंबेडकर चौक और ऊटा स्टेशन से निकलकर अरवल मोड़ पर सभा में बदला। नेताओं ने कानून को मजदूर विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि 5–6 जनवरी 2026 को प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन होगा।