आलोट: हाट मैदान से 16 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई
Alot, Ratlam | Nov 9, 2025 हाट मैदान ताल में शनिवार रात 16 क्वार्टर देसी प्लेन शराब एक कपड़े की थैली में युवक कमल पिता कारूलाल निवासी सिनेमा गली थाना ताल के पास से जप्त किया जिसकी कीमत 1440 रुपए है युवक के ऊपर शनिवार रात सवा 11बजे आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।