मिहोना: नंदना गांव के पास अज्ञात आरोपी ने युवक के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Oct 13, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के नंदना गांव के पास युबक़ के साथ अज्ञात आरोपी ने मारपीट कर दी दरअसल सोमबार की रोज शाम करीब 6 बजे ओमबिहारी नामक युबक़ पानी पूड़ी के ठेले पर खड़े होकर पानी पूड़ी खा रहा था तभी मिर्ची लगने की बात कहने पर अज्ञात आरोपी भड़क गया और उसने ओमबिहारी नामक युबक़ के साथ मारपीट कर दी।मारपिट की घटना के बाद ओमबिहारी नामक युबक ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी