आगर: कानड़ मार्ग पर मधुबन गार्डन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, चालक घायल
आगर कानड़ मार्ग पर मधुबन गार्डन के पास एक खड़ी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक रामकरण घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल आगर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।