परागपुर: गरली पंचायत की प्रधान शशि लता ने कहा, बिना पंजीकरण कोई भी प्रवासी पंचायत में नहीं रह पाएगा
वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक को पंचायत गरली में एक प्रवासी के रहस्य में ढंग से लापता होने के बाद पंचायत प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।पंचायत प्रधान शशिलता ने निर्देश जारी करते हुए कहा अब कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस एंट्री के किसी प्रवासी को किराए पर नहीं रख पाएगा।आदेशों के मुताबिक जिन घरों में प्रवासी किराए पर रह रहे हैं उनका पंजीकरण होना चाहिए।