कुक्षी: बाघनी नदी में अवैध रेत खनन जारी, अधिकारी मौन, माफिया जेसीबी से कर रहे खुदाई, नदी में हुए गहरे गड्ढे
Kukshi, Dhar | Sep 20, 2025 बाग की बाघनी नदी में वर्षा काल के दौरान रेत खनन प्रतिबंध के बावजूद अवैध रेत खनन जारी है। जेसीबी मशीनों से नदी के दोनों किनारों पर खनन किया जा रहा है।पिछले महीने से चल रहे इस अवैध कार्य में माफिया रेत को वहीं छानकर ले जा रहे हैं। मामले में आज शनिवार को दोपहर 2 बजे अवैध रेत खनन को लेकर सोशल मीडिया पर जिसके फोटो वीडियो भी जारी हुए हैं, मामले में प्रशासन मौन है।