तिजारा थाना क्षेत्र के खलीलपुरी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला और उसके बेटे पर हमला किया गया। सोमवार शाम को हुए हमले में लाठी डंडे लोहे की रोड का इस्तेमाल किया गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल चेतन जाट ने मंगलवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद से ही आरोपी पक्ष लगातार दबंगई कर रहा है। यह उन पर चौथी बार हमला है।