मेजरगंज: खेत देखने गए किसान बाढ़ के पानी में डूबे, एसएसबी की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
मेजरगंज सीमावर्ती क्षेत्र हरपुर कला के समीप सैनिक रोड से नीचे अपने खेत देख देखने गए एक किसान का पांव फिसल गया वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख एसएसबी की रेस्क्यू टीम ने बाढ़ के पानी में छलांग लगाई और डूबते व्यक्ति को बचा लिया।