होशंगाबाद नगर: जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 12 लोगों पर मामला दर्ज, ₹4.94 हजार का जुर्माना
गुरुवार शाम 7 बजे जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें जिले में कोतवाली थाने में 01, थाना देहात थाने में 01, थाना ईटारसी में 4, थाना पथरौटा में 01, थाना डोलरिया में 02, थाना सिवनीमालवा में 01, थाना माखननगर में 01 एवं थाना बनखेड़ी में 01 कुल 12 एफ.आई.आर. दर्ज कर कठोर कार्यवाही की गयी है। साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों पर खनिज अधिनियम पर कारवाई की है।