दरभंगा: पीपरोलिया गांव में वोट बहिष्कार का ऐलान, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के चंदन पट्टी पंचायत स्थित पीपरोलिया गांव में ग्रामीणों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता से वे बेहद नाराज़ हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में खेती के लिए पानी की भारी किल्लत है।