मोहनिया: बघिनी बूथ संख्या 75 पर मंत्री संतोष सिंह ने किया मतदान, कहा- मतदान कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें
Mohania, Kaimur | Nov 11, 2025 मोहनिया विधानसभा के बघिनी स्थित अपने गांव के बूथ संख्या 75 पर मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार की सुबह 9:30AM बजे मतदान किया,मंत्री ने कहा बहुत सौहार्द वातावरण में मतदान का काम चल रहा है मैं चाहूंगा पूरे बिहार में जहां-जहां चुनाव हो रहा है सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि एक भी वोट घर में नहीं रहे आप मतदान करिए लोकतंत्र की जड़े मजबूत करिए,पहले मतदान फिर जलपान।