पीएम मोदी करेंगे ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य
जनजातीय समाज के गौरव और राष्ट्र निर्माण के संगम का महापर्व “आदि सेवा पर्व” मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर धार जिले के ग्राम भैसोला में आयोजित कार्यक्रम में इस ऐतिहासिक अभियान का शुभारंभ करेंगे। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत होने वाला यह पर्व सेवा, संकल्प और समर्पण का प्रतीक होगा।