कलान: परशुराम पुरी के महाराणा प्रताप चौक पर कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त
शाहजहांपुर जनपद के परशुरामपुरी के महाराणा प्रताप चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा खंडहर के मैनेजर कार से जलालाबाद की तरफ जा रहे थे तभी गांव ठिगरी निवासी एक ही रिक्शा चालक ने अपना ई रिक्शा अचानक मोड़ दिया जिससे ई रिक्शा कार से टकरा गया जिससे का का एक हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर से ई रिक्शा पलटते पलटते बचा उसमें बैठी एक सवारी नीचे गिर गई