कलान: पृथ्वीपुर ढाई में दबंग ने ग्रामीण की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने विधायक हरिप्रकाश वर्मा से की शिकायत
शाहजहांपुर जनपद के तहसील कलान क्षेत्र के ग्राम याकूत पुर निवासी रामभजन पुत्र गंगाराम मैं जलालाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिप्रकाश वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया उसकी आराजी ग्राम पृथ्वीपुर ढाई तहसील कलान जिला शाहजहाँपुर की गाटा सं० 996/जिस पर गांव के ही जागन पुत्र पूसे जबरिया कब्जा किए है ।