झालरापाटन: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ अस्पताल का निरीक्षण किया, एमआरआई मशीन व आईसीयू अपग्रेड करने के दिए निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार सुबह 11 बजे झालावाड़ के एस.आर.जी. अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन का जायजा लिया। राजे ने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ अस्पताल में लंबे समय से एमआरआई मशीन की मांग की जा रही है।