तरबगंज: पानी मिला दूध लेने से मना करने पर दूधिया ने दुकानदार को पीटकर किया लहूलुहान, नवाबगंज कस्बे की घटना
नवाबगंज के झिलिया चौराहे पर दुकानदार विष्णु कुमार ने डेयरी खोल खोल रखी है जहां दूधियों का दूध खरीदा जाता है। बुधवार को नवडिहवा निवासी विजय कुमार व उनके पिता शंकर दूध बेचने आये। दूध में पानी मिले होने पर डायरी संचालक ने दूध लेने से मना कर दिया इस बात से नाराज दूधिए ने आधा दर्जन सहयोगियों को बुला कर दुकानदार को पीटकर लहूलुहान कर दिया।