लखनौर: मैबी-कछुआ हाट में स्वान दस्ता टीम ने एक घर के पास से 19 बोतल शराब बरामद की, एफआईआर दर्ज
स्वान दस्ता टीम के साथ लखनौर थाना पुलिस ने मैवी-कछुआ में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब की खोजबीन की। स्वान दस्ता के निशान देही पर मैबी-कछुआ हाट के निकट एक आवासीय घर के बगल में पुआल के ढेर से 19 बोतल शराब बरामद हुआ।