मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधी बारीकियों और ईवीएम संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे 6 नवंबर 2025 को मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हो सके। बताते चलें कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24.10.2025 को प्रारंभ हुआ था ।