नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा कार्तिक मेले में लोकभाषा कवि सम्मेलन आयोजित
नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में लोकभाषा के कवियों के नाम रही। सर्द रात में लोकभाषा के कवियों ने खूब रंग जमाया। गुरुवार 8:00 बजे के लगभग अखिल भारतीय लोक भाषाकवि सम्मेलन समिति के संयोजक सुरेंद्र मेहर ने बताया कि मालवी कवि हरीश निगम की स्मृति में आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री रूप सिंह हाडा ने की।